The Open Magazine
Delicious Keto Recipes for a healthy lifestyle
dant dard ka ilaj
दर्द चाहे कहीं भी हो इंसान अक्सर परेशान हो ही जाता है,
पर यदि इंसान दांत दर्द से परेशान हो तो इसे रोकना उसे काफी मुश्किल हो जाता है .
क्योंकी दांत का दर्द सीधे मस्तिष्क पर प्रभाव डालता है
दांत दर्द कई कारणों से होता है जेसे कि दांत में कीड़ा लगना या दांत में कुछ फस जाना या
फिर दांतों की अच्छे से सफाई न करना आदि
दांत दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे या कोई आयुर्वेदिक उपचार भी अपना सकते हो ,
जिससे आप दांत दर्द से कुछ ही समय में छुटकारा पा सकते हो
आइए जानते हैं कुछ घरेलू नुस्खे जिनसे हम दांत दर्द को खत्म कर सकते है :
1
यदि आपको दांत दर्द है तो एक अदरख का टुकड़ा थोड़ा पीस लें और इसे दर्द वाली जगह में लगा ले और
इसका रस चूसते रहें आपको कुछ ही समय में आराम मिलेगा
2
जब आप को अधिक दांत दर्द हो तो उस जगह पर प्याज का टुकड़ा रखे और उसे चूसते रहें
आपको एकदम से आराम मिलेगा क्योंकी प्याज में काफी गुण होते है
ये बैक्टीरिया को खत्म कर देते हैं , इसलिए दांत दर्द का रामबाण इलाज प्याज़ को कहा जाता है
3
यदि आपके दांत में कीड़ा लग गया है तो आप प्याज का टुकड़ा उसपे रखे ऐसा कुछ दिन करने से कीड़ा अपने आप खत्म हो जायेगा ,
आप प्याज के रस का कुल्ला भी कर सकते हो
4
यदि आपके दांत में दर्द बहुत तेज है तो आप हिंग का प्रयोग भी कर सकते हो
आपको करना बस ये है कि थोड़े नीबूं के रस में हिंग को मिला के उसे दर्द वाली जगह में लगाना है
इससे आपको आराम मिलेगा
5
यदि आपको दांत दर्द है तो फिटकरी को तवे पर रखे और उसे गर्म करें जब फिटकरी फुल जाएं
तो उसे उतार कर उसका चूर्ण बना लें और हल्दी के साथ उसको मिक्स कर दें
इसके बाद उस मिश्रण को दर्द वाली जगह पर रख दें कुछ ही मिनटों में आराम मिलेगा
6
यदि दांत से खून निकल रहा हो तो नमक वाले पानी के साथ कुल्ला करें खून एकदम बंद हो जाएगा
7
लोंग भी एक असरदार दवाई का काम करती है , लोंग दांतों के बेक्टीरिया को खत्म कर देते है
दर्द वाली जगह पर लोंग का तेल या लोंग को रखिये दर्द से आपको छुटकारा मिलेगा
8
पीसी हुई काली मिर्च और नमक को मिक्स कर दें और इसका एक पेस्ट बनाये और
इसे दर्द वाली जगह पर लगाएं जब दर्द खत्म हो जाए तो कुल्ला करके मुहं को साफ़ कर लें