The Open Magazine
Delicious Keto Recipes for a healthy lifestyle
काली खांसी का इलाज किसी को भी हो सकती है और ये हवा के द्वारा एक आदमी से दूसरे आदमी में फैलती है।
काली खांसी में आपका गला एकदम से सुख जाता है। और आप के छाती में भी दर्द होती है।
कई बार ये दवाई से भी ठीक नहीं होती अगर हम
कुछ घरेलू नुस्खे अपनाए तो हम इसे घर बैठे सस्ते में कुछ घरेलू उपाय द्वारा रोक सकते हैं।
कई बार काली खांसी इतनी बढ़ जाती है की खांसते खांसते ऐसा लगता है ,
की जान निकल जाएगी कई बार खांसते खांसते आँखे भी लाल हो जाती है ,
और उल्टी भी आ जाती है। वैसे काली खांसी को कुकर खांसी भी कहा जाता है।
काली खांसी किसी भी कारण से हो सकती है जैसे की धूल , ठण्ड आदि ऐसे कई कारण होते हैं।
किसी किसी को तो एलर्जी भी होती है। और काली खांसी तो बड़ी तकलीफ दायक होती है।
वैसे खांसी से हमें तो दर्द नहीं होती पर हम कोई भी काम अच्छे और सकून से नहीं कर सकते।
आइए जानते हैं खांसी को रोकने के कुछ घरेलू उपाए
गर्म दूध – आपको करना ये है की रोज रात को सोने से पहले ,
दूध को गर्म कर लें और फिर उसमे थोड़ी सी हल्दी डाल दें और थोड़ी सी काली मिर्च पीस कर डाल दें।और रोज रात को सोने से पेहले पी लें आपकी खांसी दूर हो जाएगी।
तुलसी के पत्ते – रोज रात को या सुबह उठने पर तुलसी के पत्तों को पानी में उबाल दें , उसके बाद उस पानी को रोज पीते रहें आपको खांसी से आराम मिलेगा ।
काला नमक – थोड़ा सा काला नमक लें और उसे तवे के उपर गर्म करें और
जब तक वह लाल न हो जाए तो उसे उतारे नहीं लाल होने के बाद उसे पानी में डाल दें और उसे पी लें ऐसा 3 -4 दिन रोज करने से आराम मिलेगा।
त्रिफला – यदि आप त्रिफला को शहद में मिला दें और उसे 2 – 3 दिन खाने से खांसी में आराम मिलेगा।
लौंग – यदि आपको खांसी है तो आपको इससे छुटकारा पाने के लिए आपको ,
लौंग को पीस लेना और उस में थोड़ा शहद मिला कर उसे खा लेना चाहिए।
काढ़ा – यदि काली खांसी से छुटकारा पाना है तो आपको लौंग ,अदरख , त्रिफला वाली चाय पीजिए आराम मिलेगा।
करें फिटकरी का प्रयोग – थोड़ी सी फिटकरी लें और इसे गर्म पानी के साथ लीजिए,
दिन में कम से कम इसे 2 बार लेने से आराम मिलेगा।
लहसुन – थोड़े से लहसुन को पीस लें और उसके रस में शहद को मिला दें,
और इसे सुबह शाम खाने से आपकी खांसी ख़त्म हो जाएगी।
keto recipe:Kesar Mango Ice Cream, Kesar Mango in English