The Open Magazine

Delicious Keto Recipes for a healthy lifestyle

जलने पर क्या करे

जलने पर क्या करे :अक्सर ऐसा देखा गया है कि हम कभी न कभी जाने अनजाने जल जाते है,

जिससे हमें बहुत जलन महसूस होती है , कई बार जलने के कारण जले हुए भाग में फफोले भी हो जाते है

और कई बार जले हुए के निशान हमारी तव्चा पर हमेशा के लिए रह जाते है
तो दोस्तों मैं आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रही हूँ ,

जिससे आपको जल जाने पर तुरंत लाभ मिलेगा और आपकी जली हुई स्कीन भी कुछ दिनों में ठीक हो जाएगी

जलने पर करें यह उपचार :

 

1. करे ठन्डे पानी का उपयोग : जलने पर हमें सबसे पहले ठन्डे पानी का उपयोग करना चाहिए ,

ध्यान रखे कि हमे जले हुए भाग में ठन्डे पानी को लगाना है बर्फ का उपयोग न करें ,

जले हुए भाग को ठन्डे पानी से डूबो दें

2. करे टमाटर का उपयोग : जले हुए अंग पर टमाटर का रस लगाये टमाटर में ऐसे तत्व मौजूद होते है,

जो जले हुए स्थान को आराम देते है

3. करे टूथपेस्ट का उपयोग : जले हुए अंग पर टूथपेस्ट लगाये और टूथपेस्ट सूखने के बाद उसे ठन्डे पानी से धो लें ,

यकीन मानिये इसका उपयोग करने से आपको कुछ ही मिनटों में आराम मिलेगा

4. करे एलोवेरा का उपयोग : जले हुए अंग को ठन्डे पानी से धोने के बाद एलोवेरा का गुदा लगाये इससे आपको लाभ मिलेगा

5. करे बेकिंग सोडा का उपयोग : जले हुए अंग पर बेकिंग सोडा के उपयोग से आपको जलन से तो राहत मिलेगी,

साथ ही यह आपको फोफले न होने से भी मदद करेगा बेकिंग सोडा के उपयोग से जले हुए अंग में फोफले नहीं पड़ते है

6. करे आलू के छिलकों का उपयोग : जले हुए अंग में आलू के उपयोग से भी आपको राहत मिलेगी ,

आपको आलू के छिलके को जले हुए अंग में लगाना है कुछ ही मिनटों में आपको जलन से राहत मिलेगी

7. करे केले का उपयोग : जलने पर केला भी बहुत उपयोगी होता है जले हुए

अंग पर केले को मसल कर उसको लगाने से आपको जलन से आराम तो मिलेगा ही साथ ही

इसके उपयोग से जले हुए अंग पर फोफले भी नहीं होंगे

8. करे लोंग और शहद का उपयोग : आपको करना यह है कि 1 चमच लोंग और 1 चमच शहद लेना है ,

दोनों को एकसाथ पीस कर इसका उपयोग जले हुए अंग पर करे इसके उपयोग से ,

आपको जल्दी ही आराम मिलेगा साथ ही शहद आपके जले हुए निशानों को भी ठीक करता है

9. करे प्याज के रस का उपयोग : जले हुए अंग पर आप प्याज के रस का उपयोग करे

आपको आराम मिलेगा सल्फर और quercetin नामक तत्व प्याज के रस में मौजूद होते है जो जलन को कम करते है

10. नारियल के तेल का उपयोग : आप जले हुए अंग पर नारियल के तेल का उपयोग भी कर सकते है

आपने जाने ये घरेलू उपाय /जलने पर क्या करे

जला हुआ भाग जब ठंडा or ड्राई हो जाये तब आप इसमें नारियल तेल से मालिश करे

नारियल तेल में ऐसे तत्व मौजूद होते है

जो जले हुए अंग में इन्फेक्शन नहीं होने देते

keto recipe:Top Keto Bruschetta Chicken Recipes: A Comprehensive Guide