The Open Magazine
Delicious Keto Recipes for a healthy lifestyle
बवासीर को रोकने के उपाय। आज की इस भाग दौड़ वाली जिंदगी में कई लोग इस बवासीर की बीमारी से पीड़ित हैं। इसका कारण है कब्ज और अनियमित खान पान। क्या आपको पता है की बवासीर का इलाज क्या है।
या फि क्या आपको पता है की पाइल्स क्या है ?। जब शरीर के निचले रिक्टम की तरफ गुद्दे में सूजन हो जाए तो वो बवासीर का रूप ले लेती है। इन्हे ही पाइल्स या हेमोराइर्ड्र्स कहते हैं।
बवासीर 2 तरह के होते हैं। एक तो वो जो अंदरूनी होता है दूसरा जो बाहरी होता है। अंदरूनी में अंदर की पाइल्स में मस्से दिखाई नहीं देते और बाहरी में मस्से बाहर की और दिखाई देने लगते हैं।
इस में प्राय मल त्यागने पर खून निकलता है तो इसे खुनी बवासीर कहते हैं। और बाहरी बवासीर में मस्से इतने मोठे हो जाते हैं जिससे की इसमें दर्द तथा खुजली होने लगती हैं। बवासीर प्राय मलाशय के आसपास की नसों में सूजन के कारण होता है।
प्राय बवासीर काफी तख़लीफ़ देह होता है। इसका कारण होता है देर तक कुर्सी पे बैठे रहना और बिना कुछ सोचे समझे कुछ भी खा लेना।
आइए तो जानते हैं कुछ घरेलू उपाय। बवासीर को रोकने के उपाय
1 . यदि आपको खुनी बवासीर है तो दहीं या लस्सी के साथ थोड़ा कच्चा प्याज खाइए आपको आराम मिलेगा।
2 आपको किसी भी तरह की बवासीर हो उसको रोकने के लिए मूली का रस पीजिए और ये बात याद रखिए की एक बार में सिर्फ 25 से 50 ग्राम तक ही मूली का जूस पीजिए।
3 एक केले को लीजिए और उसको बीच में से काट लीजिए फिर उसमें थोड़ा सा कपूर डाल दीजिए और
उसे बाहर धुप में शाम तक रहने दीजिए और फिर उसे खा लीजिए ऐसा लगातार
एक हफ्ते करने तक भयंकर से भयंकर बवासीर भी दूर हो जाता है।
4 यदि आपको खुनी बवासीर है तो एक नींबू लीजिए और उसमें 4 – 5 ग्राम कत्था डाल दीजिए।
और इन दोनों टुकड़ों को पूरी रात चाट पर खुला रख दें। और सुबह मल करने के बाद इन नीबूं के टुकड़ों को चूस लीजिए।
कम से कम 5 दिनों तक इसका रोज प्रयोग करें आपको फायदा मिलेगा।
5 नीम के छिलके के साथ साथ निम्बोरी के पाउडर को 10 ग्राम मात्रा में रोज बासे पानी के साथ सेवन करें परन्तु इसके साथ आहार में हमेशा घी का प्रयोग करें आपको लाभ मिलेगा।
6 बवासीर में जीरे को पीस करके मस्से पर लगाने पर भी आराम मिलता है। अगर आप जीरे को भून कर खाएंगे तो आपको काफी लाभ मिलेगा।
7 यदि बवासीर है तो रोज आँवले के चूरन को शहद के साथ खाने से आपको आराम मिलेगा।
8 बवासीर में नीम का तेल मस्सो पर लगाने से या फिर चार पाँच बुँदे पीने से आपको बवासीर में आराम मिलेगा।
9 एक चाय का चमच धुले हुए काले तिल तथा ताजे मक्खन के साथ खाने से भी बवासीर से आराम मिलता है।
10 नियमित रूप से गुड़ के साथ हरड़ खाने से भी बवासीर में आराम मिलेगा।
तो आप भी इन घरेलू नुस्खों का प्रयोग कर सकते हो।
Recipe:Keto Chicken Avocado Quesadilla, Low Carb Quesadilla Recipe