The Open Magazine
Delicious Keto Recipes for a healthy lifestyle
हाथ पैर गोरे करने के उपाय : आज के समय में सूंदर दिखना हर कोई चाहता है,
पर कई बार कई ऐसे कारण होते हैं जिन के कारण हमारे
हाथ पैर काले होने शुरू होने लगते है।
पर हम सोचते है की ये एक आम समस्या होती है। और धीरे –
धीरे ये समस्या काफी बढ़ने लग जाती है।
इसको ठीक करने के लिए लोग तरह तरह के प्रोडक्ट यूज़ में लाते हैं।
पर कई बार उसका उल्टा ही असर हो जाता है इसलिए मेरा मानना है ,
कि आप भी इन घरलू नुस्खों का प्रयोग करें और फिर असर देखें,
बाजारों में बहुत से प्रोडक्ट होते हैं ,
पर कई बार इनका हानिकारक प्रभाव भी हो जाता है ,
इसलिए ये घरेलू नुस्खे लाभदायक होतें हैं क्यूंकि ये आपके घर में पाए जाते हैं ,
और इनका कुछ हानिकारक प्रभाव भी नहीं होता है l
इसलिए आप भी इन नुस्खों का कम से कम एक बार इस्तेमाल करें हाथ पैर गोरे करने के उपाय
Keto Recipe:Keto Butter Pecan Cookies: Recipe
जानिए कुछ घरेलू नुस्खे
1 करें कच्चे दूध का प्रयोग
रोज सुबह और रात को पहले तो अपने हाथों और पैरों को ठन्डे पानी से धों लें और
उसके बाद हाथ और पांव में कच्चे दूध की मालिश करें कम से कम
5 मिनट तक मालिश करतें रहें और कुछ समय बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें l
2 शहद और नींबू का प्रयोग
रोज सुबह शाम हाथ पांव में शहद और नींबू का रस का प्रयोग करें और
इसे कम से कम 15 मिनट तक सूखने दें और फिर
गुनगुने पानी से धो लें इससे आपकी त्वचा में काफी निखार आएगा l
3 नींबू और कच्चे दूध का प्रयोग
हर रोज आपको करना ये है कि थोड़ा सा नींबू रस और
कच्चे दूध के मिश्रण को अपने हाथ
और पांव में कम से कम 10 मिनट लगा कर रखें और
सुख जाने पर इसे ठन्डे पानी से धो लें,
आपको असर कुछ ही दिनों में दिखने लग जाएगा l
5 बादाम के तेल की मालिश
रोज अपने हाथ पांव में बादाम तेल की मालिश करें ,
बादाम तेल हमारी त्वचा को मुलायम तथा निखरता है l
6 टमाटर का प्रयोग
सबसे पहले आप अपने हाथ पांव को अच्छी तरह से धो लें ,
उसके बाद हाथ पांव में टमाटर का लेप लगाएं
और इसे कुछ देर सूखने दें उसके बाद इसे धो लें आपको असर दिखेगा l
7 करें संतरे का प्रयोग
आपको करना ये है कि पहले तो संतरे के छिलके को सुखा ले और
उसके बाद उसे पिस लें फिर उसमे थोड़ा सा शहद मिला लें फिर
इसे अपने हाथ पांव में लगाएं ये काफी असरदार उपाय है l
8 हाथ पैर गोरे करने के उपाय हल्दी का प्रयोग
आप हल्दी को भी प्रयोग में ला सकते हैं l
आपको करना ये है कि थोड़ी सी हल्दी लें उसमे थोड़ी सी मिलाई मिला दें और
फिर इसे अपने हाथ पैरों में लगा दें और सूखने पर इसे ठन्डे पानी से धो दें