The Open Magazine
Delicious Keto Recipes for a healthy lifestyle
how to control hair fall बाल झड़ने से कैसे बचाएं:
कई बार लोग सर पे टोपी लगा कर रखते है या फिर उनके बाल इतने रूखे होते हैं की झड़ने लग जाते हैं।
ये काफी लोगों की एक आम सी समस्या बन गई है।
आप भी ये ही चाहोगे की आपके बाल न झड़े और आपके बाल भी घने और लम्बे हो
इसके लिए हमें बालों की देखभाल करनी पड़ती है।
बाल गिरने के बहुत से कारण होते हैं जिन्हे हम जानते हुए भी नज़रअंदाज कर देते हैं।
जैसे कि- बढ़ती उम्र , तनाव में रहना , हार्मोन में बदलाव आना,
गलत उत्पादों का प्रयोग करना , खान पान सही न होना।
खून की कमी होना।
जब बाल झड़ने लगते है तो हम अपनी खूबसूरती को लेकर काफी परेशान हो जाते हैं ।
क्योंकि बालों से ही हमारी खूबसूरती आती है ।
इसलिए आप भी कुछ घरेलू नुस्खे अपनाए और अपने बालो को झड़ने से रोकें।
अपनाएं ये घरेलू नुस्खे और अपने बालो को झड़ने से रोकें।
1. बालों में करे मालिश –
अपने बालों को झड़ने से रोकने के लिए हफ्ते में कम से कम 2 बार अपने बालों को सरसों के तेल की मालिश करे ,
ऐसा करने से बालों की जड़ों में नई जान आती है। और बालों के झड़ने में कमी आती है।
2. करें आंवले का प्रयोग –
रोज रात को सोने से पहले थोड़ा आंवले का रस लें और उसमे थोड़ा निम्बू का रस मिला दें और
इसके बाद इसे अपने बालों की जड़ों में मालिश करें। जब ये सुख जाए तो
इसे किसी कपड़े से ढक दें और सुबह उठने पर इसे धो दें।
3. अपने बालों को झड़ने से रोकने के लिए करें प्याज का प्रयोग –
प्याज़ में काफी मात्रा में सल्फर पाया जाता है। यदि बाल झड़ रहे हो तो हफ्ते में कम से कम
एक बार प्याज का रस अपने बालों में लगाएं और इसे आधे घंटे तक लगा वा रहने दें ऐसा करने से आपके बाल झड़ने से रुक जाएंगे ।
4. एलोविरा का प्रयोग –
अपने बालों को झड़ने से रोकने के लिए अपने बालों में एलोविरा का जैल लगाएं। और जब ये सुख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लीजिए ।
5. दालचीनी और शहद का प्रयोग –
अपने बालों को झड़ने से रोकने के लिए अपने बालों में शहद और दालचीनी का प्रयोग करें
इसे कम से कम एक महीने रोज करने से आप के बाल झड़ने से रुक जाएंगे।
6. मेहँदी का प्रयोग –
कम से कम हफ्ते में एक बार मेहँदी में एक अंडा और दही को मिला दीजिये इसके बाद
इसे अपने सर में कम से कम 1 घंटे रहने दें , उसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें ऐसा करने से आपके बाल झड़ने से रुक जाएंगे।
7. हरा धनिया का प्रयोग –
हरे धनिया का पेस्ट बनाएं और इसे गंजेपन वाले जगह में लगाएं ऐसा करने से आपका गंजापन रुक जाएगा ।
दोस्तों मैं आशा करती हूँ की आप लोगो को मेरे टिप्स पसंद आये होंगे।
यदि आप और भी टिप्स जानना चाहते हो तो आप हमें फसेबुक पर हमारे ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हो धन्यवाद।